विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2017

शशिकला के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, चुनाव चिह्न पाने के लिए 60 करोड़ के सौदे का आरोप

शशिकला के भतीजे  के खिलाफ केस दर्ज, चुनाव चिह्न पाने के लिए 60 करोड़ के सौदे का आरोप
एआईएडीएमके नेता शशिकला का भतीजे टीटीवी दिनाकरन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एआईएडीएमके नेता शशिकला के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने  एआईएडीएमके नेता शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ भ्रष्टाचार और साजिश का केस दर्ज किया है और एक बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर को 1 करोड़ 30 लाख रुपये के साथ दिल्ली के होटल से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक- सुकेश चंद्रशेखर ने दिनाकरन से कहा था कि उसकी चुनाव आयोग में अच्छी पैठ है और वह एआईएडीएमके को उसका चुनाव चिह्न दिला देगा. इस काम के लिए 60 करोड़ रुपये का सौदा हुआ. जिसमें से 1 करोड़ 30 लाख लेते हुए सुकेश पकड़ा गया. पूछताछ में सुकेश ने कहा कि ये पैसा दिनाकरन का है.

दरअसल, पूरा मामला यह है कि तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत के बाद एआईएडीएमके दो फाड़ में बंट गई थी. एक खेमा शशिकला का था जबकि दूसरा पन्नीरसेल्वम का. दोनों ने दावा किया कि एआईएडीएमके चुनाव चिह्न हमें मिलना चाहिए कि क्योंकि उनके पास ज्यादा बहुमत है. इस पर चुनाव आयोग एआईएडीएमके चुनाव चिह्न को फ्रीज कर लिया और दोनों खेमों को अलग- अलग सिंबल दे दिए गए. यह मामला अभी भी चुनाव आयोग में लंबित है. पुलिस के मुताबिक- अभी तक की जांच में चुनाव आयोग के किसी भी अधिकारी की भूमिका सामने नहीं आई है. पुलिस जल्दी ही टीटीवी दिनाकरन को नोटिस जारी कर उनसे पूछताछ करेगी. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद तमिलनाडु की राजनीति में हड़कंप मच गया है. फिलहाल शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com