
संजय सिंह ने कहा है कि यह वीडियो मतदान खत्म होने के बाद चार फरवरी का है. (फाइल फोटो)
खास बातें
- संजय सिंह ने इस मामले में दी सफाई
- कहा- ये वीडियो चार फरवरी का है
- पंजाब में आप को अपेक्षित सफलता नहीं मिली
पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी(आप) की 'जीत' का जश्न मनाते हुए एक वीडियो लीक हुआ है. उसमें संजय सिंह जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पंजाब चुनावों में पार्टी की जीत का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. संजय सिंह तो यहां तक कहते हुए दिख रहे हैं कि पार्टी ने कुल 117 में से 100 से अधिक सीटें जीत ली हैं और अब सरकार बनाने जा रही है. बीच में एक जगह तो सिंह यह कहते हुए भी दिख रहे हैं कि हम लोग 11 मार्च (चुनाव नतीजों का दिन) का लाइव देख रहे हैं. उसके बाद यह भी दिखाई दे रहा है कि नेताओं ने भगवंत मान को फोन लगाया और कहा कि 11 राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद वह जलालाबाद सीट से 50,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. हंसते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में नेता मान से पूछ रहे हैं, 'क्या अब आप मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं?'
हालांकि इसके उलट सच्चाई कुछ और है. जब 11 मार्च को चुनावी नतीजे आए तो पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी बनने का सपना उसका टूट गया. उसको राज्य की कुल 117 सीटों में से महज 20 सीटों पर ही कामयाबी मिली. वहीं कांग्रेस 77 सीटें जीतकर सत्ता में 10 वर्षों बाद वापस आ गई. दूसरी तरफ अभी तक सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठंधन को 18 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. वीडियो में हालांकि भगवंत मान को 50 हजार से ज्यादा वोटों से आगे बताया जा रहा था लेकिन वास्तविकता में वह जलालाबाद में 20 हजार वोटों से हार गए. शिरोमणि अकाली दल नेता और निवर्तमान उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल यहां से जीते. सिर्फ इतना ही नहीं जोर-शोर से गोवा के चुनावी मैदान में उतरी आप को वहां जबर्दस्त मुंह की खानी पड़ी. राज्य की 40 सीटों में से किसी पर भी पार्टी का खाता नहीं खुला और अधिकांश प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर लीक होने और सुर्खियां बटोरने के बाद संजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि दरअसल यह वीडियो पुराना है और चार फरवरी को मतगणना खत्म होने के बाद का है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''ये वीडियो चार फरवरी का है. चुनाव संपन्न होने के बाद हम लोग आपस में हंसी मजाक कर रहे थे, ये कोई तालिबानी पार्टी नहीं यहां हंसी मजाक की आजादी है.''
ये विडीओ 4 Feb का है चुनाव सम्पन्न होने के बाद हमलोग आपस में हँसी मज़ाक़ कर रहे थे,ये कोई तालिबानी पार्टी यहाँ हँसी मज़ाक़ की आज़ादी है https://t.co/5c8pUFW6J3
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 14, 2017
सिर्फ इतना ही नहीं पंजाब में चुनावों की जीत का पार्टी को इतना भरोसा था कि अरविंद केजरीवाल के घर के पास जीत का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से सजावट कर ली गई थी. लेकिन जैसे ही नतीजे आते गए, पार्टी कार्यकर्ता वहां से धीरे-धीरे सरकने लगे.