विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी ने विनोद खन्ना के निधन पर शोक जताया, कहा- एक बेहतरीन लीडर के तौर पर याद रहेंगे...

पीएम नरेंद्र मोदी ने विनोद खन्ना के निधन पर शोक जताया, कहा- एक बेहतरीन लीडर के तौर पर याद रहेंगे...
पीएम नरेंद्र मोदी ने विनोद खन्ना के निधन पर शोक जताया.. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का गुरुवार को निधन हो गया. इसके बाद बॉलीवुड ही नहीं बल्कि तमाम देश के बड़े नेताओं, क्रिकेटरों और आम लोगों की तरफ से संवेदनाएं प्रकट की जाने लगीं. ऐसा लगा मानो यह दुख पूरे देश में फैल गया हो. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के माध्यम से उनकी मौत पर शोक जताया.

उन्होंने कहा कि एक लोकप्रिय नेता, एक समर्पित लीडर और एक शानदार इंसान के तौर पर वह हमेशा याद रहेंगे. उनके निधन से दुख पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं...

जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के पटलों पर आई वैसे ही लोगों में दुख की लहर दौड़ गई. राजनेताओं से लेकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने उनके देहांत पर शोक जताया. ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया के अन्य चैनलों में सबने उनके यूं चले जाने पर कुछ शब्द कहे. रील के बाहर रियल जिंदगी में भी सफल सियासी पारी खेलने वाले विनोद खन्ना पर राष्ट्रपति से लेकर तमाम नेताओं अभिनेताओं ने शोक जताया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: