सिद्धार्थ माल्या (फाइल फोटो)
शराब कारोबारी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ ने यूनाइटेट ब्रेवरीज (होल्डिंग्स ) लिमिटेड बोर्ड का निदेशक पद छोड़ दिया है। इस फर्म में यूनाइटेड स्प्रिटस और यूनाइटेड ब्रेबरीज जैसी कंपनियों में निवेश था।
यूबीएचएल की ओर से बांबे स्टॉक एक्सचेंज को जारी एक बयान में जानकारी दी गई है कि सिद्धार्थ माल्या ने 31 मार्च से डायरेक्टर का ऑफिस खाली कर दिया है। यह बात विजय माल्या की ओर से ट्विटर पर अपने बेटे को निशाना न बनाने की लोगों से की गई अपील के बाद सामने आई है। इस ट्वीट में सीनियर माल्या ने बुधवार को लिखा था, 'मेरा बेटा सिड @सिडमाल्या के साथ ऐसे कड़े शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उसका मेरे बिजनेस से कुछ लेना-देना नहीं है। इसी दिन विजय माल्या की ओर से बैंकों के समक्ष सितंबर तक 4000 करोड़ रुपये की राशि देने का प्रस्ताव रखा गया था।
यूबीएचएल की ओर से बांबे स्टॉक एक्सचेंज को जारी एक बयान में जानकारी दी गई है कि सिद्धार्थ माल्या ने 31 मार्च से डायरेक्टर का ऑफिस खाली कर दिया है। यह बात विजय माल्या की ओर से ट्विटर पर अपने बेटे को निशाना न बनाने की लोगों से की गई अपील के बाद सामने आई है। इस ट्वीट में सीनियर माल्या ने बुधवार को लिखा था, 'मेरा बेटा सिड @सिडमाल्या के साथ ऐसे कड़े शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उसका मेरे बिजनेस से कुछ लेना-देना नहीं है। इसी दिन विजय माल्या की ओर से बैंकों के समक्ष सितंबर तक 4000 करोड़ रुपये की राशि देने का प्रस्ताव रखा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विजय माल्या, बेटा, सिद्धार्थ माल्या, यूनाइटेड ब्रेवरीज, Vijay Mallya, Director, United Breweries, Sidhartha Mallya