विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी बंकर तबाह करने का वीडियो जारी किया बीएसएफ ने

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी बंकर तबाह करने का वीडियो जारी किया बीएसएफ ने
नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों के जवाब में की गई कार्रवाई में तबाह हुए पाकिस्तानी बंकर का वीडियो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने जारी किया है, और कहा है कि यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि पाकिस्तानी पक्ष को कितना भारी नुकसान हुआ है.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रही है, और जानबूझकर आम भारतीय नागरिकों को निशाना बना रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार से हो रही पाकिस्तानी फायरिंग और गोलाबारी में कई लोग मारे जा चुके हैं.

अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान में सिर्फ सैन्य पोस्टों को निशाना बना रही है, और भले ही यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि कितने पाकिस्तानी फौजी मारे गए हैं, लेकिन अनुमान है कि मरने वालों की तादाद 'काफी ज़्यादा' है.

अधिकारी ने कहा, "हम कभी पाकिस्तानी नागरिकों को निशाना नहीं बनाते... लेकिन उधर से पाकिस्तान लगातार भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को कवर फायर देता रहता है..."

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में इस तरह की कोशिशें नाकाम की जा चुकी हैं.

देखें वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसएफ, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ वीडियो, पाकिस्तानी बंकर, पाकिस्तानी सेना, संघर्षविराम उल्लंघन, जवाबी कार्रवाई, BSF, Border Security Force, BSF Video, Pakistani Bunkers, Retaliatory Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com