विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

प्रख्यात गायिका गिरिजा देवी का कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन

गिरिजा देवी को मंगलवार को दोपहर में दिल से संबंधित तकलीफ के बाद कोलकाता के बीएम बिरला हार्ट रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था

प्रख्यात गायिका गिरिजा देवी का कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन
प्रसिद्ध गायिका गिरिजा देवी का कोलकाता में देहावसान हो गया.
कोलकाता: पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी का मंगलवार को रात दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक अस्पताल में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनके परिवार में उनकी एक बेटी है.

गिरिजा देवी को ठुमरी की मलिका कहा जाता था और प्रेम से अप्पाजी बुलाया जाता था. गिरिजा देवी को मंगलवार को दोपहर में दिल से संबंधित तकलीफ के बाद शहर के बीएम बिरला हार्ट रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था. उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ गिरिजा देवी को जब अस्पताल लाया गया तब उनकी स्थिति काफी गंभीर थी. उन्हें सीसीयू में भर्ती किया गया था और उन पर निगरानी रखी जा रही थी. रात आठ बजकर 45 मिनट के लगभग उनका निधन हो गया.’’

यह भी पढ़ें : स्मृति शेष : हिंदुस्तानी संगीत के आकाश पर दमकते रहेंगे गिरिजा देवी के सुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरिजा देवी के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि गायिका की संगीतमय अपील पीढ़ियों के भेद से ऊपर थी और भारतीय शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाने के उनके प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा.

VIDEO : लोक संगीत के रंग

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ गिरिजा देवी के निधन से दुख पहुंचा. भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत ने अपनी खूबसूरत आवाजों में से एक को खो दिया. मेरी संवेदनाएं उनके प्रशंसकों के साथ हैं. ’’ बनारस घराने की गायिका को वर्ष 1972 में पद्श्री सम्मान मिला था. वर्ष 1989 में उन्हें पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. गिरिजा देवी का जन्म आठ मई 1929 को बनारस के निकट एक गांव में जमींदार परिवार में हुआ था.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com