
नई दिल्ली:
भाजपा सांसद वरुण गांधी के घर कन्या का जन्म हुआ है। उन्होंने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, "अत्यधिक हर्ष के साथ मैं यह खुशी साझा करना चाहता हूं कि यामिनी एवं मुझे ईश्वर के आशीर्वाद से लक्ष्मी रूपी पुत्री प्राप्त हुई है। हमारी बच्ची का जन्म आज दोपहर नई दिल्ली में हुआ। मेरा परिवार कुदरत के इस अनमोल तोहफे से अत्यधिक हर्षित है तथा परम पिता परमेश्वर के प्रति आभारी है। हमने उसका नाम अनसूया रखा है।"
उल्लेखनीय है कि वरुण गांधी ने वर्ष 2011 में रविवार, 6 मार्च को ग्राफिक डिज़ाइनर यामिनी रॉय से वाराणसी के कामकोटेश्वर मंदिर में विवाह किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वरुण गांधी, यामिनी, वरुण गांधी बने पिता, Varun Gandhi, वरुण के घर बेटी का जन्म, Yamini, Varun Gandhi Father