नई दिल्ली:
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आई आपदा में मारे गए पशुओं के अवशेष को निपटाने के लिए केंद्र सरकार से 100 टन ब्लीचिंग पाउडर देने का आग्रह किया है। रविवार को यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी।
स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक जगदीश प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह आग्रह किया गया।
केदारनाथ और बद्रीनाथ ले जाने वाले खच्चर और घोड़े बाढ़ में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के साथ बह गए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने राज्य के सभी 13 जिलों का दौरा किया है, लेकिन अभी तक महामारी का खतरा उभरकर सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि तीन केंद्रीय लोक स्वास्थ्य टीमें उत्तराखंड में तैनात हैं और उन्हें चमोली व जोशीमठ के प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक जगदीश प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह आग्रह किया गया।
केदारनाथ और बद्रीनाथ ले जाने वाले खच्चर और घोड़े बाढ़ में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के साथ बह गए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने राज्य के सभी 13 जिलों का दौरा किया है, लेकिन अभी तक महामारी का खतरा उभरकर सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि तीन केंद्रीय लोक स्वास्थ्य टीमें उत्तराखंड में तैनात हैं और उन्हें चमोली व जोशीमठ के प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं