
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की घटना को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि राज्य में दहशत का माहौल है लेकिन विफल सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कब तक झूठ का सहारा लेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है. अपराधियों को जो मन करता है वो करते हैं. भाजपा सरकार अपराध को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम है.
प्रियंका गांधी के सामने भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, धक्का-मुक्की का VIDEO आया सामने
प्रियंका गांधी ने प्रयागराज की घटना का हवाला देते हुए कहा कि अपराधियों ने सोराँव में विजयशंकर तिवारी जी के पूरे परिवार की हत्या कर दी. एकदम दहशत का माहौल है. कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर में भजन गायक अजय पाठक जी के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने सवाल किया कि विफल सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री कब तक झूठ का सहारा लेंगे?.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं