
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुलाकात के बाद दोनों नेता दे सकते हैं सक्षिप्त बयान
पिछले दो साल में यह मोदी और ओबामा की आठवीं मुलाकात होगी
दोनों नेता पहली बार सितंबर 2014 में मिले थे
मुलाकात के बाद दोनों नेता संक्षिप्त बयान दे सकते हैं. पिछले दो साल में यह मोदी और ओबामा की आठवीं मुलाकात होगी . दोनों नेता पहली बार सितंबर 2014 में तब मिले थे जब ओबामा के न्योते पर मोदी वॉशिंगटन डीसी गए थे.
बीते रविवार को चीन के होंगझाउ में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने ओबामा से मुलाकात की थी . इस मुलाकात में ओबामा ने एक "मुश्किल" वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में जीएसटी सुधार पर "साहसिक नीतिगत" कदम उठाने के लिए भारत की तारीफ की थी.
मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद ओबामा लाओस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं. संवाददाता सम्मेलन के बाद ओबामा जापान के योकोटा से होते हुए अमेरिका रवाना हो जाएंगे. योकोटा में उनके विमान के लिए ईंधन लिया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, आसियान शिखर सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्हाइट हाउस, जीएसटी, US President Barack Obama, Bilateral Meeting, ASEAN Summit, White House, Prime Minister Narendra Modi