अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद में 22 किलोमीटर लंबे रोडशो में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इससे पहले ट्रंप ने 70 लाख लोगों के स्वागत में शामिल होने का दावा किया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
नगर आयुक्त की ओर से बताई गई संख्या ट्रंप के दावे से काफी कम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को रोड शो करेंगे.
ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "भारत हमारे साथ व्यापार मोर्चे पर अच्छा सलूक नहीं कर रहा है. हालांकि, मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद करता हूं और उन्होंने मुझसे कहा कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे."
संख्या के लिहाज से बात करें तो अहमदाबाद की जनसंख्या 70-80 लाख के आसपास है.
#MaruAmdavad says #NamasteTrump#IndiaRoadShow is getting bigger & bigger ????????????????????????
— Vijay Nehra (@vnehra) February 16, 2020
More than 1 lakh participants already confirmed for the 22 km roadshow
Great opportunity for #Ahmedabad to present Indian Culture to the World
Keep following @AmdavadAMC for more details https://t.co/xcJJbwgUE7
नेहरा ने 16 फरवरी को किए ट्वीट में कहा कि मेरा अहमदाबाद कहता है #NamasteTrump. रोडशो बढ़ता चला जा रहा है. 22 किलोमीटर लंबे इस रोडशो के लिए एक लाख से ज्यादा लोग पहले से ही शामिल होने के लिए तैयार हैं. अहमदाबाद के पास दुनिया के सामने भारतीय संस्कृति को पेश करने का अच्छा मौका है.
ट्रंप की भारत यात्रा के लिए तैयारी तेज, आगरा में यमुना के लिए गंग नहर से भेजा जा रहा है पानी
ट्रंप और PM मोदी सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएंगे. यहां से दोनों नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम जाएंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.
खबरों के मुताबिक, ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है.
वीडियो: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए सजाया जा रहा आगरा और ताजमहल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं