विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2020

अहमदाबाद में US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत 70 लाख नहीं, केवल एक लाख लोग ही करेंगे

नगर आयुक्त की ओर से बताई गई संख्या ट्रंप के दावे से काफी कम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप  24 फरवरी को रोडशो करेंगे.

अहमदाबाद में US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत 70 लाख नहीं, केवल एक लाख लोग ही करेंगे
ट्रंप की रोडशो की तैयारियां जोरो पर
नई दिल्ली::

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद में 22 किलोमीटर लंबे रोडशो में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इससे पहले ट्रंप ने 70 लाख लोगों के स्वागत में शामिल होने का दावा किया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने गुरुवार को यह जानकारी दी.  

नगर आयुक्त की ओर से बताई गई संख्या ट्रंप के दावे से काफी कम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप  24 फरवरी को रोड शो करेंगे. 

ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "भारत हमारे साथ व्यापार मोर्चे पर अच्छा सलूक नहीं कर रहा है. हालांकि, मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद करता हूं और उन्होंने मुझसे कहा कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे."

ट्रंप दौरा: US के साथ 25,250 करोड़ की डिफेंस डील कर सकता है भारत, खरीदे जाएंगे नेवी और IAF के लिए हेलीकॉप्टर - सूत्र

संख्या के लिहाज से बात करें तो अहमदाबाद की जनसंख्या 70-80 लाख के आसपास है.

नेहरा ने 16 फरवरी को किए ट्वीट में कहा कि मेरा अहमदाबाद कहता है #NamasteTrump. रोडशो बढ़ता चला जा रहा है. 22 किलोमीटर लंबे इस रोडशो के लिए एक लाख से ज्यादा लोग पहले से ही शामिल होने के लिए तैयार हैं. अहमदाबाद के पास दुनिया के सामने भारतीय संस्कृति को पेश करने का अच्छा मौका है.

ट्रंप की भारत यात्रा के लिए तैयारी तेज, आगरा में यमुना के लिए गंग नहर से भेजा जा रहा है पानी

ट्रंप और PM मोदी सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएंगे. यहां से दोनों नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम जाएंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.

खबरों के मुताबिक, ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है.

वीडियो: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए सजाया जा रहा आगरा और ताजमहल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com