विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर हमला कायरतापूर्ण हरकत है : सोनिया गांधी

कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर हमला कायरतापूर्ण हरकत है : सोनिया गांधी
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू एवं कश्मीर में सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले को कायराना कृत्य बताया. इस हमले में 17 जवान शहीद हुए हैं. हमले की निंदा करते हुए सोनिया ने कहा, "यह हमारी राष्ट्रीय अंतरात्मा का निरादर है और आशा करती हूं कि हमलावरों के पीछे खड़ी ताकतों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा."

हथियारों से लैस आतंकियों ने उरी सेक्टर में रविवार सुबह सेना के शिविर पर हमला किया जिसमें 17 जवानों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. सुरक्षा बलों ने सभी चार हमलावरों को ढेर कर दिया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हमले पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, ‘उरी में सेना शिविर पर आतंकी हमले की घोर निंदा करता हूं और इस हमले में शहीद बहादुर सैनिकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.’ उत्तरी कश्मीर में उरी के बटालियन मुख्यालय में आज तड़के हुये इस आतंकी हमले में 17 जवानों की मौत हो गयी है और 19 जवान घायल हो गए हैं. सेना ने इस सबसे घातक हमले में शामिल चार आतंकियों को भी मार गिराया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Uri Terror Attack, Sonia Gandhi, सोनिया गांधी, उरी हमला, जम्मू कश्मीर, Rahul Gandhi