
दिल्ली में रविवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की अहम बैठक होनी है। इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के लिए डिनर का आयोजन किया।
इस डिनर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, यूपी के सीएम अखिलेश यादव के साथ ज़्यादातर मुख्यमंत्री और न्यायाधीश पहुंचे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस कुरियन नहीं पहुंचे। दरअसल जस्टिस कुरियन ने इस डिनर में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
शुक्रवार को गुड फ्राईडे के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दत्तू ने कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जिसमें शामिल होने से भी जस्टिस कुरियन ने इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि त्योहारों के मौके पर इस तरह के आयोजन नहीं किए जाते हैं।
हालांकि मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दत्तू ने भी जस्टिस कुरियन की चिट्ठी का जवाब देते हुए लिखा कि पहले भी गुड फ्राइडे और स्वतंत्रता दिवस पर कोर्ट में आयोजन हुए हैं। छुट्टियां होने की वजह से हाइकोर्ट में काम प्रभावित नहीं होगा। हमारे लिए संस्थान सबसे पहले है, इसके बाद त्योहार।
नीतीश कुमारने भी नरेंद्र मोदी के रात्रि भोज में शिरकत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात्रि भोज में हिस्सा लिया। हालांकि उन्होंने इस भोज में शामिल होने वाले के बारे में कहा कि भोज का आयोजन पुरानी परंपरा है। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि यह पुरानी परंपरा है कि प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम (कांफ्रेंस ऑफ जजेज ऑफ हाईकोर्ट्स) में भाग लेने वालों के लिए रात्रि भोज का आयोजन करते हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी से राजनीतिक दुश्मनी को कमतर करने के लिए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में वह पहले भी हिस्सा ले चुके हैं।
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं