सिविल सर्विसेज की परीक्षा के नियमों में बदलाव की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों ने गुरुवार को राहुल गांधी के बुलावे पर उनसे मुलाकात की और ठोस आश्वासन मिलने के बाद अपना धरना खत्म कर दिया। ये छात्र बुधवार से राहुल गांधी के घर के बाहर धरने पर बैठे थे।
इन छात्रों की मांग थी कि यूपीएससी में छात्रों को तीन और मौके दिए जाएं, साथ ही उम्रसीमा को तीन साल तक बढ़ाई जाए। इसके अलावा ये छात्र सिलेबस से कुछ भारतीय भाषाओं को हटाए जाने का भी विरोध कर रहे थे।
प्रदर्शनकारी छात्रों से पीएमओ में राज्य मंत्री नारायण सामी ने बुधवार को मुलाकात भी की थी, लेकिन वह इन छात्रों को धरना खत्म करने के लिए मना नहीं पाए। बुधवार रात हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को वहां से हटा दिया था, लेकिन गुरुवार सुबह वे फिर वहां जमा हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं