एनआरसी का मुद्दा लोकसभा में भी छाया, कांग्रेस ने कहा- सरकार को नहीं पता असम में कितने घुसपैठिये

इससे पहने शून्यकाल शुरू होने पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्य असम एनआरसी के मुद्दे पर सदन में अपनी बात रखना चाहते थे. तृणमूल सदस्य सौगत राय ने कहा कि कल यह विषय आया है लेकिन यह मुद्दा गंभीर है.  

एनआरसी का मुद्दा लोकसभा में भी छाया, कांग्रेस ने कहा- सरकार को नहीं पता असम में कितने घुसपैठिये

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

लोकसभा में आज कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) में 40 लाख लोगों का नाम नहीं होने के मुद्दे को उठाया. कांग्रेस के गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि इस कवायद के बावजूद कितने घुसपैठिये हैं, इसके आंकड़े सरकार के पास नहीं हैं. शून्यकाल में गौरव गोगोई ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि कल गृह मंत्री ने सदन में बयान दिया, जिसमें कहा गया है कि जिन 40 लाख लोगों के नाम नहीं है, उनके पास अभी भी मौका है. इससे साफ है कि सरकार के पास अभी भी ये आंकड़े नहीं है कि घुसपैठियों की संख्या कितनी है.  उन्होंने आरोप लगाया कि एनआरसी मामले में सरकार का रूख कमजोर, लचर और अप्रभावी है. असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के संदर्भ में जो गलती हुई है, उसे देखते हुए हमारी मांग है कि 40 लाख लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो.

क्‍या है नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC), सिर्फ असम में ही क्‍यों है लागू, 6 बातें

NRC पर अमित शाह बोले- घुसपैठियों की पहचान के लिये राजीव ने किया था समझौता, हमने लागू किया, राज्यसभा स्थगित

इससे पहने शून्यकाल शुरू होने पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्य असम एनआरसी के मुद्दे पर सदन में अपनी बात रखना चाहते थे. तृणमूल सदस्य सौगत राय ने कहा कि कल यह विषय आया है लेकिन यह मुद्दा गंभीर है.  40 लाख लोगों का नाम एनआरसी सूची में नहीं है. इस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि एनआरसी का विषय कल पूरा हो गया है. गृह मंत्री ने जवाब दे दिया था. अब हर दिन एक ही विषय को नहीं लिया जायेगा. इस दौरान कांग्रेस के गौरव गोगोई और अधीर रंजन चौधरी इस मुद्दे पर अपनी बात रखने की मांग करते हुए आसन के समीप आ गए. स्पीकर ने कहा कि कल यह विषय आया है और सदन में वे (गोगोई) मौजूद नहीं थे. ऐसे में अपने स्थान पर जाएं. 

NRC के मुद्दे पर राज्यसभा में अमित शाह के बयान पर हंगामा


कुछ देर बाद स्पीकर ने गौरव गोगोई का नाम पुकारा और कहा कि उन्होंने असम में बाढ़ के विषय पर बोलने का आग्रह किया है. इस पर गोगोई ने कहा कि वह आग्रह करते हैं कि अभी उन्हें एनआरसी के विषय पर बोलने दिया जाए. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ठीक है, तो क्या बाढ़ का विषय नहीं उठायेंगे. ‘‘बह जाने दो.’’  सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जेडीएस और आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष असम एनआरसी के विषय पर धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में तेलुगू देशम पार्टी के सदस्य भी शामिल हो गये जो इससे पहले पास में ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के मुद्दे पर धरना दे रहे थे. 

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com