विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2019

महाराष्ट्र में CM पद के लिए तनातनी जारी, फडणवीस के बयान पर संजय राउत ने किया पलटवार, कहा- लगता है कि हमें....

बीजेपी और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर तनातनी जारी है. अब शिवसेना नेता संजय राउत का बयान सामने आया है.

महाराष्ट्र में CM पद के लिए तनातनी जारी, फडणवीस के बयान पर संजय राउत ने किया पलटवार, कहा- लगता है कि हमें....
संजय राउत ने बीजेपी पर कसा तंज
मुंबई:

बीजेपी और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में सीएम पद को लेकर तनातनी जारी है. अब शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने क्या कहा. अगर वह कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर कभी चर्चा नहीं हुई तो मुझे लगता है कि हमें सच्चाई की परिभाषा बदलने की जरूरत है. इस मामले में सीएम के साथ क्या चर्चा हुई थी, इस बारे में सब जानते हैं. मीडिया भी वहां थी.' संजय ने कहा, 'सीएम ने खुद 50-50 फॉर्मूले की बात कही थी. उद्धव ठाकरे ने भी इस बारे में चर्चा की थी. यह अमित शाह के सामने हुआ था. अगर अब ये कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को. वह उन बातों से इनकार कर रहे हैं जिन्हें उन्होंने कैमरा के सामने बोला है.' 

क्या महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना की सरकार नहीं बनेगी? 24 घंटे में हुईं ये 10 बड़ी बातें

संजय ने कहा, 'बीजेपी और शिवसेना के बीच आज शाम 4 बजे मीटिंग होनी थी. लेकिन अगर सीएम फडणवीस खुद कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर कोई चर्चा नहीं हुई तो हम किस मुद्दे पर बात करेंगे? किस आधार पर हमें बीजेपी से बात करनी चाहिए? इसलिए उद्धव ठाकरे ने आज की मीटिंग रद्द कर दी.' 

महाराष्ट्र CM फडणवीस बोले- हमने 50-50 का वादा कभी नहीं किया, सरकार BJP के नेतृत्व में ही बनेगी, मैं ही रहूंगा 5 साल सीएम

बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सरकार तो बीजेपी की ही अगुवाई में बनेगी और 50-50 का वादा कभी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में पांच साल मुख्यमंत्री मैं ही रहूंगा, इसमें कोई भ्रम नहीं है.  

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर तैयार होगी बीजेपी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com