नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक नाबालिग छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और उसका अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शहर की स्वराज कालोनी में कोचिंग संचालित करने वाले सरकारी शिक्षक बृजेश त्रिपाठी पर आरोप लगाया गया है कि उसने गत 21 अक्तूबर को एक नाबालिग छात्रा को अतिरिक्त कक्षा के बहाने बुलाकर उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं।
उन्होंने बताया कि त्रिपाठी ने उन अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए पीड़ित छात्रा को कारागार परिसर के पास मिलने के लिये बुलाया और सरेआम छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने त्रिपाठी को पकड़कर जेल अधीक्षक के हवाले कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि बाद में त्रिपाठी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शहर की स्वराज कालोनी में कोचिंग संचालित करने वाले सरकारी शिक्षक बृजेश त्रिपाठी पर आरोप लगाया गया है कि उसने गत 21 अक्तूबर को एक नाबालिग छात्रा को अतिरिक्त कक्षा के बहाने बुलाकर उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं।
उन्होंने बताया कि त्रिपाठी ने उन अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए पीड़ित छात्रा को कारागार परिसर के पास मिलने के लिये बुलाया और सरेआम छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने त्रिपाठी को पकड़कर जेल अधीक्षक के हवाले कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि बाद में त्रिपाठी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं