UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य में राजनीतिक चहलकदमी बढ़ने लगी है. साथ ही राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इसी कड़ी में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बहाने सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है.
बागपत में एक सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, "बीजेपी के 'चाचाजान' असदुद्दीन ओवैसी अब यूपी में आ चुके हैं. सभाएं भी कर रहे हैं लेकिन अगर वो बीजेपी को गाली देंगे तो वो लोग (बीजेपी) उनके (ओवैसी) के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराएंगे. वो सभी एक टीम का हिस्सा हैं."
"...BJP's Chacha Jaan, Asaduddin Owaisi has entered Uttar Pradesh. If he (Owaisi) will abuse them (BJP), they will not file any case against him. They are a team..": BKU leader Rakesh Tikait in Baghpat (14.09) pic.twitter.com/qaisUNKr8R
— ANI (@ANI) September 15, 2021
मुजफ्फरनगर महापंचायत के बाद राकेश टिकैत राज्य के अलग-अलग इलाकों में जाकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं और किसानों को संबोधित कर रहे हैं. टिकैत ने फिर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार सड़कें, बंदरगाह, फैक्ट्रियां बेचने में लगी हुई है.
टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि 1 जनवरी 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर 1 जनवरी 2022 तक किसानों को अपनी फसल के दाम दोगुने नहीं मिले तो हम लोगों के बीच जाकर कहेंगे कि इस सरकार ने कुछ नहीं दिया, इसलिए हमें भी उसे वोट नहीं देना चाहिए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधान सभा चुनाव होने हैं. ओवैसी ने ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से गठबंधन किया है. ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी यूपी चुनाव में 100 उम्मीदवार उतारेगी.
- - ये भी पढ़ें - -
* अगर काम किए होते तो 'अब्बा, अब्बा' चिल्लाना नहीं पड़ता : योगी के 'अब्बा जान' वाले बयान पर ओवैसी का तंज
* BSP प्रमुख ने 'बाहुबली' मुख्तार अंसारी का टिकट काटा तो ओवैसी की पार्टी AIMIM मैदान में कूदी, दिया टिकट का ऑफर
* 'असदुद्दीन ओवैसी ने भड़काऊ साम्प्रदायिक बयान दिए, PM पर भी की अभद्र टिप्पणी' : यूपी पुलिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं