उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुरादाबाद के एसएसपी को धमकाया है और कहा है कि उनकी दोस्ती और दुश्मनी दूर तक जाती है।
मुरादाबाद के कांठ में महापंचायत को लेकर बवाल के बाद पुलिस ने बीजेपी के कई लोगों को गिरफ्तार किया था। मुरादाबाद के एसएसपी ने तनाव के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था। जेल में बंद इन नेताओं से वाजपेयी ने मुलाकात की और कहा कि 15 जुलाई से आंदोलन की शुरुआत होगी।
वाजपेयी ने कहा कि पार्टी 15 जुलाई से 15 दिन का आंदोलन शुरू करेगी, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा स्तर पर भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थक सोच उजागर हो गई है।
वाजपेयी ने इस दौरान महापंचायत के आयोजन से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसका आह्वान बीजेपी ने नहीं किया था। उन्होंने बताया कि पार्टी ने मानवाधिकार आयोग के समक्ष इस मामले को रखा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं