विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2019

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पहले चरक ऋषि को बताया था एटम और मॉलीक्यूल का जनक, अब ऋषि कणाद को बताया आविष्कारक

मंत्री ने दावा किया कि ऋषि कणाद ने सबसे पहले एटम और मॉलीक्यूल का आविष्कार किया.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पहले चरक ऋषि को बताया था एटम और मॉलीक्यूल का जनक, अब ऋषि कणाद को बताया आविष्कारक
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश के प्रमुख संस्थान आईआईटी और एनआईटी के सामने अब एक नया टास्क है. उन्हें साबित करना है कि संस्कृत वैज्ञानिक भाषा है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शनिवार को यह टास्क आईआईटी और एनआईटी के निदेशकों और चेयरमैन को दिया कि वे साबित करें कि संस्कृत सबसे वैज्ञानिक भाषा है. इग्नू में आयोजित ज्ञानोत्सव 2076 समारोह में मंत्री ने कहा, "हम संस्कृत की काबिलियत सिद्ध नहीं कर पाए, इसीलिए हम पर सवाल उठाए जाते हैं. मैं आईआईटी और एनआईटी के कुलपतियों और कुलाधिपतियों से आग्रह करता हूं कि हमें इसे साबित करना चाहिए." उन्होंने आलोचकों को चुनौती देते हुए कहा कि वे उन्हें बताएं कि संस्कृत से ज्यादा वैज्ञानिक भाषा कौन-सी है. उन्होंने कहा, "नासा ने इस बात को स्वीकार किया है कि संस्कृत सबसे वैज्ञानिक भाषा है, जिसमें शब्द उसी तरह लिखे जाते हैं, जिस तरह बोले जाते हैं.  

ज्योतिष के आगे विज्ञान बौना, प्राचीन काल में हो चुका था परमाणु परीक्षण : बीजेपी सांसद पोखरियाल

अगर बोलने वाले कंप्यूटर की बात करें तो संस्कृत उनके लिए ज्यादा उपयोगी होगी.अगर नासा संस्कृत को ज्यादा वैज्ञानिक भाषा मान सकती है तो आपको क्या दिक्कत है?" उन्होंने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है. अगर आप संस्कृत से पुरानी किसी भाषा के बारे में जानते हैं तो हमें बताएं. उन्होंने दावा किया कि हिंदू ग्रंथों में गुरुत्वाकर्षण बल की चर्चा इसाक न्यूटन से हजारों वर्ष पहले की गई है. मंत्री ने दावा किया कि ऋषि कणाद ने सबसे पहले एटम और मॉलीक्यूल का आविष्कार किया. रोचक बात यह है कि मंत्री ने आईआईटी-बंबई में दावा किया था कि चरक ऋषि ने सबसे पहले एटम और मॉलीक्यूल की खोज की थी. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com