केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने चीनी सेना द्वारा ''अपहृत''लोगों के बारे में दी जानकारी, कहा: "संदेश भेज दिया गया है"

चीनी सैनिकों द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 5 लोगों को अगवा किए जाने की मीडियो रिपोर्टों पर भारतीय सेना ने चीन के अपने समकक्षों से बात की है, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने रविवार को यह बात कही.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने चीनी सेना द्वारा ''अपहृत''लोगों के बारे में दी जानकारी, कहा:

भारत-चीन सीमा (प्रतीकात्मक तस्वीर).

नई दिल्ली:

चीनी सैनिकों द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 5 लोगों को अगवा किए जाने की मीडियो रिपोर्टों पर भारतीय सेना ने चीन के अपने समकक्षों से बात की है, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने रविवार को यह बात कही. अरुणाचल पश्च‍िम लोकसभा सीट से सांसद किरेन रिजीजू एक हिंदी न्यूज चैनल के पत्रकार के ट्वीट का जवाब दे रहे थे. रिजीजू ने ल‍िखा, 'भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर पीएलएल के अपने समकक्ष को हॉटलाइन संदेश भेज द‍िया है और उनके जवाब की प्रतीक्षा है.'

पत्रकार ने इस मामले पर मीडियो रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपडेट मांगा था और अपने ट्वीट में विदेश मंत्रालय, किरेन रिजीजू और मुख्यमंत्री पेमा खांडू को टैग किया था. शनिवार को एक प्रमुख स्थानीय अखबार ने एक रिपोर्ट छापी जिसमें दावा किया गया कि तागिन समुदाय के 5 लोगों, जो कि नाचो शहर के पास एक गांव के रहने वाले हैं, का अपहरण कर ल‍िया गया है.

यह भी पढ़ें:लद्दाख में सेना को आसानी हो, इसके लिए दिन-रात काम कर रहा BRO
अखबार ने ल‍िखा क‍ि इस कथ‍ित अपहरण के वक्त वो जंगल में श‍िकार के ल‍िए गए थे. रिपोर्ट एक रिश्तेदार के हवाले से छापी गई थी जिसने दावा किया कि उन लोगों को चीनी सेना द्वारा अगवा कर लिया गया. यह दावा एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क‍िया गया जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले में स्थ‍ित नाचो रिजीजू के संसदीय क्षेत्र में है. इन दावों की पुष्टि‍ न तो भारतीय सेना और न ही राज्य सरकार ने अभी तक की है. पुलिस अध‍िकारियों की एक टीम को इन दावों की पड़ताल के लिए भेजा गया है - इस गांव तक केवल पैदल ही पहुंचा जा सकता है. अपर सुबनसिरी के पुलिस अधीक्षक तारु गुसार ने NDTV को फोन पर बताया कि "हमें मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्ट से घटना के बारे में पता चला. हमने पुलिस हेडक्वार्टर से इस मामले पर चर्चा की है. हमने क्षेत्र के नाचो पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम को भेज दिया है."

यह भी पढ़ें:राजनाथ सिंह ने बैठक में चीन के रक्षामंत्री से कहा- 'शांति बहाली के लिए बातचीत जारी रखनी चाहिए'

उन्होंने कहा कि "अब तक पुलिस को इसकी कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन चूंकि यह मामला संवेदनशील है, इसलिए हमने अपने लोगों को ग्रामीणों और रिश्तेदारों के साथ तथ्यों का पता लगाने के लिए भेजा है. पहले भी इन क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हुई हैं. हमने इसे गंभीरता से लिया है." अखबार में छपी खबर में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों का अपहरण हुआ, उनके साथ गए दो लो जो बचने में कामयाब रहे, उन्होंने गांव वालों को सारी घटना बताई. इसी तरह की घटना 19 मार्च को हुई थी. तब अरुणाचल के एक 21 वर्षीय युवक टोंगले सिंकम का कथित तौर पर चीनी सेना ने अपहरण कर लिया था.

जड़ी-बूटियों की खोज में गए इस युवक का कथित तौर पर मैकमोहन लाइन को पार करके चीन की ओर जाने पर अपहरण कर लिया गया था. उसे 14 दिनों के बाद भारतीय सेना को सौंप दिया गया था.

हम लोग : भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com