विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2020

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा: कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस रोड कॉरिडोर 2023 तक पूरा होगा

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मंत्री ने कहा कि मेसर्स फीडबैक कंसलटेंट्स लिमिटेड द्वारा सर्वेक्षण कार्य पूरा किये जाने के बाद भूमि खरीद की प्रक्रिया लगभग पूरी होने को है और जमीन पर काम शुरू हो गया है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा: कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस रोड कॉरिडोर 2023 तक पूरा होगा
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने बुधवार को कहा कि कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस रोड कॉरिडोर पर काम शुरू हो गया है और यह 2023 तक पूरा जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे दोनों गंतव्यों के बीच यात्रा की अवधि घटकर करीब साढ़े छह घंटे रह जाएगी.उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरी हो जाने पर लोग ट्रेन या विमान के बजाय सड़क मार्ग से दोनों स्थानों के बीच यात्रा को प्राथमिकता देंगे. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir)  के कटरा में श्री माता वैष्णौ देवी का मंदिर है.

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मंत्री ने कहा कि मेसर्स फीडबैक कंसलटेंट्स लिमिटेड द्वारा सर्वेक्षण कार्य पूरा किये जाने के बाद भूमि खरीद की प्रक्रिया लगभग पूरी होने को है और जमीन पर काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर 35,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- गर्भवती कर्मचारियों को कार्यालय जाने से मिलेगी छूट

VIDEO: स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- प्लास्टिक की जगह बांस को दे रहे बढ़ावा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com