दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस की परेड में शामिल हुए अमित शाह, कहा- पुलिस को निशाना बनाना ठीक नहीं

अमित शाह ने कहा पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम किसी जाति या धर्म को देखकर नहीं करती है, ज़रूरत पर मदद करती है.

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस की परेड में शामिल हुए अमित शाह, कहा- पुलिस को निशाना बनाना ठीक नहीं

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में अमित शाह

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में हिस्सा लिया, और कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें समझना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है इसलिए केवल उसकी आलोचना या उपद्रवियों की तरफ से उन्हें निशाना बनाना ठीक नहीं है. उनके काम को भी समझना चाहिए. अमित शाह ने कहा पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम किसी जाति या धर्म को देखकर नहीं करती है, ज़रूरत पर मदद करती है. वह किसी की दुश्मन नहीं है, पुलिस शांति की दोस्त है, व्यवस्था की दोस्त है, इसलिए सदैव उसका सम्मान किया जाना चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर शाहीनबाग के प्रदर्शनकारी बंटे

अमित शाह की दिल्ली में हार का नरेंद्र मोदी, BJP के लिए क्या होगा परिणाम...?

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा व्यंग्यात्मक तानों से पुलिस की टीका करने वाले जो लोग होते हैं, उन्हें हम ज़रूर सुनें, सुनने में आपत्ति नहीं, परंतु यह नज़रअंदाज़ न करें कि देश की आज़ादी के बाद 35,000 से ज्यादा जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाने के लिए दिया है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: दिल्‍ली चुनाव में हार के बाद अमित शाह के बयान पर घमासान