यह ख़बर 22 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

10 साल की कड़वाहट खत्म, मोदी से मिले ब्रिटिश राजनयिक

खास बातें

  • ब्रिटिश राजनयिकों का एक दल आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। इस बैठक में राज्य में व्यापार और सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई।
अहमदाबाद:

गुजरात दंगों के बाद ब्रिटेन और नरेन्द्र मोदी के बीच बढ़ी दूरियां अब कम होती दिख रही हैं। ब्रिटिश राजनयिकों का एक दल आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। गांधीनगर में मुख्यमंत्री दफ्तर में हुई इस बैठक में राज्य में व्यापार और सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई।

साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के दौरान तीन ब्रिटिश नागरिकों की मौत हुई थी और तब से ही मोदी और ब्रिटेन के रिश्तों के बीच दूरी रही है, लेकिन पिछले दो सालों के दौरान स्वीडन, डेनमार्क, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने गुजरात के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाने की पहल की है और ऐसे में ब्रिटेन के रुख में भी बदलाव दिखने लगा है। हाल ही में ब्रिटेन ने मोदी को वीजा दिए जाने पर लगी रोक हटा ली थी। इन तमाम देशों के प्रतिनिधियों ने मोदी को एक शानदार नेता बताते हुए राज्य में उनकी ओर से किए जा रहे कामों की सराहना की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com