विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2012

10 साल की कड़वाहट खत्म, मोदी से मिले ब्रिटिश राजनयिक

अहमदाबाद: गुजरात दंगों के बाद ब्रिटेन और नरेन्द्र मोदी के बीच बढ़ी दूरियां अब कम होती दिख रही हैं। ब्रिटिश राजनयिकों का एक दल आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। गांधीनगर में मुख्यमंत्री दफ्तर में हुई इस बैठक में राज्य में व्यापार और सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई।

साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के दौरान तीन ब्रिटिश नागरिकों की मौत हुई थी और तब से ही मोदी और ब्रिटेन के रिश्तों के बीच दूरी रही है, लेकिन पिछले दो सालों के दौरान स्वीडन, डेनमार्क, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने गुजरात के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाने की पहल की है और ऐसे में ब्रिटेन के रुख में भी बदलाव दिखने लगा है। हाल ही में ब्रिटेन ने मोदी को वीजा दिए जाने पर लगी रोक हटा ली थी। इन तमाम देशों के प्रतिनिधियों ने मोदी को एक शानदार नेता बताते हुए राज्य में उनकी ओर से किए जा रहे कामों की सराहना की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
British Envoy, Narendra Modi, UK Envoy, UK Envoy To Meet Modi, ब्रिटिश राजनयिक, नरेन्द्र मोदी, ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल, मोदी से मिलेंगे ब्रिटिश राजनयिक