विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2013

उद्धव को चुभीं नरेंद्र मोदी की बातें, कहा, महाराष्ट्र के बारे में न करें चिंता

उद्धव को चुभीं नरेंद्र मोदी की बातें, कहा, महाराष्ट्र के बारे में न करें चिंता
उद्धव ठाकरे की फाइल तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र भाजपा में नई जान फूंकने के लिए रविवार को मुंबई में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विशाल रैली की गई, लेकिन इस रैली में मोदी की कुछ बातें उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना को पसंद नहीं आई है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी नाखुशी का इजहार करते हुए 'सामना' में लेख लिखा है। उद्धव ने अपने लेख में लिखा है कि मोदी महाराष्ट्र को लेकर बेफिक्र रहें, क्योंकि यहां शिवसेना है।

दअसल, मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र पिछड़ गई है। उद्धव के लेख में यह भी कहा गया है कि जिस महाराष्ट्र के पिछड़ने की बात हो रही है, यही महाराष्ट्र लाखों गुजरातियों का घर है और महाराष्ट्र के पैसों से ही गुजरात के कई शहरों की अर्थव्यवस्था फल-फूल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, शिवसेना, उद्धव ठाकरे, मुंबई में नरेंद्र मोदी की रैली, भाजपा, Narendra Modi, Shiv Sena, Uddhav Thackeray, Narendra Modi's Rally In Mumbai, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com