विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2014

अमित शाह का मुकदमा लड़ने वाले वकील उदय ललित बनाए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट के जज

अमित शाह का मुकदमा लड़ने वाले वकील उदय ललित बनाए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट के जज
नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह का मुकदमा लड़ने वाले वरिष्ठ वकील उदय ललित सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए जाएंगे। इससे पूर्व, सरकार ने विवादास्पद तरीके से गोपाल सुब्रमण्यम को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया था।

चीफ जस्टिस के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने उदय ललित और उच्च न्यायालयों के तीन अन्य मुख्य न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत का जज बनाए जाने की सिफारिश की है।

अमित शाह को बुधवार को ही बीजेपी के नया अध्यक्ष बनाया गया है। उदय ललित ने शोहराबुद्दीन शेख और तुलसी राम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामलों में अमित शाह के मुकदमे लड़े। इन दोनों मामलों में अमित शाह के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का आरोप लगाया गया। ललित 2जी घोटाले में विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर) भी रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उदय ललित, सुप्रीम कोर्ट जज, अमित शाह, Uday Lalit, Supreme Court Judge, Amit Shah