नई दिल्ली:
कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में पहली बार प्रधानमंत्री कार्यालय के किसी अफसर से पूछताछ हुई है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इस सिलसिले में दो अफसरों से पूछताछ की है।
हालांकि सीबीआई अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने पीएमओ के अफसरों से साल 2006 से 2009 के बीच कोयला ब्लॉकों के आवंटन के बारे में पूछताछ की, जिस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद कोयला मंत्रालय संभाल रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक पीएमओ अधिकारियों ने फाइलों पर अपनी टिप्पणियों के बारे में सीबीआई को सफाई दी, जिसके आधार पर ये कोल ब्लॉक आवंटित किए गए थे। सूत्रों के अनुसार सीबीआई आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री के अहम सहयोगी टीकेए नैयर से भी पूछताछ कर सकती है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव थे और अभी प्रधानमंत्री के सलाहकार हैं।
हालांकि सीबीआई अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने पीएमओ के अफसरों से साल 2006 से 2009 के बीच कोयला ब्लॉकों के आवंटन के बारे में पूछताछ की, जिस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद कोयला मंत्रालय संभाल रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक पीएमओ अधिकारियों ने फाइलों पर अपनी टिप्पणियों के बारे में सीबीआई को सफाई दी, जिसके आधार पर ये कोल ब्लॉक आवंटित किए गए थे। सूत्रों के अनुसार सीबीआई आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री के अहम सहयोगी टीकेए नैयर से भी पूछताछ कर सकती है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव थे और अभी प्रधानमंत्री के सलाहकार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं