विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

बिहार : काल बनकर घर में घुसी एंबुलेंस, 2 की मौत

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बेकाबू एंबुलेंस सड़क किनारे स्थित एक घर में घुस गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य सात लोग घायल हो गए।

मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पूरबसराय में तेज गति से आ रही एक एंबुलेंस सड़क किनारे स्थित झुनिया देवी के घर में घुस गई। इस दौरान घर के बाहर सो रहे दो लोग इसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

इस घटना में अन्य सात लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद एंबुलेंस ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, मुंगेर, कोतवाली, एंबुलेंस, Kill, Ambulance, Bihar