श्रीनगर:
अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर में लगे बालाटाल कैंप में बादल फटने और इसके कारण अचानक आई बाढ़ की वजह से दो बच्चों की और एक तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए हैं।
मरनेवाले दोनों बच्चे वहां काम करनेवाले मज़दूरों के बच्चे थे। हालांकि बाकि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। क़रीब 780 लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।
बालटाल कैंप के कई टेंट और दुकानें बाढ़ में बह गए। श्रीनगर-लद्दाख हाइवे को कई जगहों पर नुक़सान पहुंचा है। फ़िलहाल हाइवे को बंद कर दिया गया है। अमरनाथ यात्रा को भी फ़िलहाल रोक दिया गया है। पूंछ में भी बादल फटने की खबर है और यहां सड़कें टूट गई हैं।
मरनेवाले दोनों बच्चे वहां काम करनेवाले मज़दूरों के बच्चे थे। हालांकि बाकि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। क़रीब 780 लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।
बालटाल कैंप के कई टेंट और दुकानें बाढ़ में बह गए। श्रीनगर-लद्दाख हाइवे को कई जगहों पर नुक़सान पहुंचा है। फ़िलहाल हाइवे को बंद कर दिया गया है। अमरनाथ यात्रा को भी फ़िलहाल रोक दिया गया है। पूंछ में भी बादल फटने की खबर है और यहां सड़कें टूट गई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बालटाल, अमरनाथ बेस कैंप, बादल फटा, श्रीनगर-लेह हाईवे, Cloudburst, Baltal, Flash Flood, Amarnath Base Camp, Srinagar-Leh Highway