विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर दो कारें खाई में गिरीं, छह की मौत

हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर दो कारें खाई में गिरीं, छह की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू जिलों में गुरुवार को  दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह व्यक्तियों की मौत हो गई.

पुलिस ने कहा कि शिमला जिले के रामपुर इलाके में जनझेली के पास 700 फुट गहरी खाई में एक कार गिरने से उसमें सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक कोटीघाट के रहने वाले थे और बारा गांव जा रहे थे. उनकी पहचान राजू, लाइक राम और तेक सिंह के तौर पर हुई है.

एक अन्य हादसे में, कुल्लू जिले के निरमंड इलाके में जाओ के पास एक गहरी खाई में एक कार के गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मंगतराम (32) झाबे राम (33) और राकेश कुमार (22) के तौर पर हुई है. शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचन प्रदेश, दो कारें खाई में गिरीं, 6 की मौत, Himachal Pradesh, Accidents, 6 Died