विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

शमी की पत्‍नी की ड्रेस-करीना के बच्‍चे के नाम पर बहस, तारिक फतह और शाहिद सिद्दीकी के बीच ट्विटर वार

शमी की पत्‍नी की ड्रेस-करीना के बच्‍चे के नाम पर बहस, तारिक फतह और शाहिद सिद्दीकी के बीच ट्विटर वार
एनडीटीवी के शो में हिस्‍सा लेते तारिक फतह
सोशल मीडिया पर क्रिकेटर मो शमी की पत्‍नी की ड्रेस और सैफ एवं करीना द्वारा अपने नवजात का नाम तैमूर रखने पर सोशल मीडिया में जबर्दस्‍त बहस छिड़ी हुई है. अब इस मसले पर बौद्धिक हस्तियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इसी मसले पर एनडीटीवी के एक शो पर चर्चा के लिए पाकिस्‍तानी मूल के कनाडाई बुद्धिजीवी तारिक फतह, मशहूर इतिहासकार सैयद इरफान हबीब की पत्‍नी आतिया जैदी और मौलाना मकसूद ऑन हसन कासमी को बुलाया गया था.

चर्चा के दौरान इनके बीच बेहद तीखी बहस हुई. उसके बाद शो तो खत्‍म हो गया लेकिन उसके बाद इन लोगों के बीच ट्विटर पर जंग शुरू हो गई. शुरुआत में तारिक और आतिया ने एक दूसरे के खिलाफ ट्वीट किए. बाद में इस जंग में शिरकत करते हुए इरफान हबीब और मशहूर पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने तारिक फतह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

शाहिद सिद्दीकी ने तो तारेक फतह की राष्‍ट्रीयता पर सवाल खड़े करते हुए उनको कायर पाकिस्‍तानी तक करार दे दिया. तारिक फतह ने भी ट्वीट करके लिखा कि क्‍या आडवाणीजी, मनमोहन सिंह की राष्‍ट्रीयता पर भी आप सवाल खड़े करेंगे. आइए डालते हैं तारिक फतह और शाहिद सिद्दीकी के एक-दूसरे के खिलाफ किए गए चुनिंदा ट्वीट पर एक नजर :

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तारिक फतह, शाहिद सिद्दीकी, मो शमी, तैमूर, सैफ अली खान और करीना कपूर, Tarek Fatah, Shahid Siddiqui, Mohd Shami, Cricketer Shami, Saif Ali Khan And Kareena Kapoor, Taimur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com