एनडीटीवी के शो में हिस्सा लेते तारिक फतह
सोशल मीडिया पर क्रिकेटर मो शमी की पत्नी की ड्रेस और सैफ एवं करीना द्वारा अपने नवजात का नाम तैमूर रखने पर सोशल मीडिया में जबर्दस्त बहस छिड़ी हुई है. अब इस मसले पर बौद्धिक हस्तियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इसी मसले पर एनडीटीवी के एक शो पर चर्चा के लिए पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बुद्धिजीवी तारिक फतह, मशहूर इतिहासकार सैयद इरफान हबीब की पत्नी आतिया जैदी और मौलाना मकसूद ऑन हसन कासमी को बुलाया गया था.
चर्चा के दौरान इनके बीच बेहद तीखी बहस हुई. उसके बाद शो तो खत्म हो गया लेकिन उसके बाद इन लोगों के बीच ट्विटर पर जंग शुरू हो गई. शुरुआत में तारिक और आतिया ने एक दूसरे के खिलाफ ट्वीट किए. बाद में इस जंग में शिरकत करते हुए इरफान हबीब और मशहूर पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने तारिक फतह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
शाहिद सिद्दीकी ने तो तारेक फतह की राष्ट्रीयता पर सवाल खड़े करते हुए उनको कायर पाकिस्तानी तक करार दे दिया. तारिक फतह ने भी ट्वीट करके लिखा कि क्या आडवाणीजी, मनमोहन सिंह की राष्ट्रीयता पर भी आप सवाल खड़े करेंगे. आइए डालते हैं तारिक फतह और शाहिद सिद्दीकी के एक-दूसरे के खिलाफ किए गए चुनिंदा ट्वीट पर एक नजर :
चर्चा के दौरान इनके बीच बेहद तीखी बहस हुई. उसके बाद शो तो खत्म हो गया लेकिन उसके बाद इन लोगों के बीच ट्विटर पर जंग शुरू हो गई. शुरुआत में तारिक और आतिया ने एक दूसरे के खिलाफ ट्वीट किए. बाद में इस जंग में शिरकत करते हुए इरफान हबीब और मशहूर पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने तारिक फतह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
शाहिद सिद्दीकी ने तो तारेक फतह की राष्ट्रीयता पर सवाल खड़े करते हुए उनको कायर पाकिस्तानी तक करार दे दिया. तारिक फतह ने भी ट्वीट करके लिखा कि क्या आडवाणीजी, मनमोहन सिंह की राष्ट्रीयता पर भी आप सवाल खड़े करेंगे. आइए डालते हैं तारिक फतह और शाहिद सिद्दीकी के एक-दूसरे के खिलाफ किए गए चुनिंदा ट्वीट पर एक नजर :
Cowards like Tariq Fateh&Tufail don't bother me.I love my country&its people not to gain d support of islamphobes.Bharat is in my blood
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) December 27, 2016
How can Bharat be in yr blood @Shahid_Siddiqui when yr name flaunts yr supposed superior Arab origin? Jhoot bolo, par itna nahi. @tufailelif https://t.co/6un3sUyc8w
— Tarek तारिक Fatah (@TarekFatah) December 27, 2016
My father opposed partition& gave up all our properties for d freedom movement,where were those who r questioning our love for Bharat?
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) December 27, 2016
Yeah right @Shahid_Siddiqui, every UP and Bihari Muslim claims their father opposed Jinnah, yet somehow Jinnah won 90% of Muslim vote in UP. https://t.co/Om2oHDAolF
— Tarek तारिक Fatah (@TarekFatah) December 27, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तारिक फतह, शाहिद सिद्दीकी, मो शमी, तैमूर, सैफ अली खान और करीना कपूर, Tarek Fatah, Shahid Siddiqui, Mohd Shami, Cricketer Shami, Saif Ali Khan And Kareena Kapoor, Taimur