विज्ञापन
This Article is From May 06, 2018

त्रिपुरा: सर्विस रिवॉल्‍वर से BSF जवान ने तीन साथियों की हत्‍या कर की खुदकुशी

त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के मगुरूली सीमा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने अपने सरकारी हथियार से कथित तौर पर गोली मार कर तीन साथियों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली.

त्रिपुरा: सर्विस रिवॉल्‍वर से BSF जवान ने तीन साथियों की हत्‍या कर की खुदकुशी
त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के मगुरूली सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवान तीन साथियों की हत्या कर की खुदकुशी
  • त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के मगुरूली सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवान
  • हेड कांस्टेबल समेत तीन अन्य जवानो पर अंधाधुंध गोली चला दी
  • इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अगरतला: त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के मगुरूली सीमा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने अपने सरकारी हथियार से कथित तौर पर गोली मार कर तीन साथियों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली.

पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) शंकर देबनाथ ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने हेड कांस्टेबल समेत तीन अन्य जवानो पर अंधाधुंध गोली चला दी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. 

वाघा बॉर्डर पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिखाया अपना असली 'रंग', हरकत पर BSF ने जताई आपत्ति

देबनाथ ने बताया कि हेड कांस्टेबल की मौत मौके पर हो गयी. गंभीर रूप से घायल एक जवान की मौत उनाकोटी के जिला अस्पताल में जबकि तीसरे जवान की मौत अगरतला के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.

 जवान ने की थी खाने की शिकायत, अब BSF ने उठाया यह कदम

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. सीमा सुरक्षा बल के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है. 

VIDEO: सिस्‍टम से जवाब मांगती विमान हादसे में मारे गए बीएसएफ जवान की बेटी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com