विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2012

सपा, तृणमूल ने दिया सरकार का 'साथ', एनसीटीसी पर संशोधन प्रस्ताव गिरा

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्वारा दिए गए अभिभाषण में से आतंकवाद विरोधी संस्था एनसीटीसी के गठन का जिक्र हटाने के लिए बीजेपी द्वारा दिया गया संशोधन प्रस्ताव लोकसभा में गिर गया है।

वोटिंग के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने वॉकआउट किया, जबकि मायावती की बहुजन समाज पार्टी के सांसद गैरहाजिर रहे। वहीं समाजवादी पार्टी ने सरकार के पक्ष में वोट डाला है। प्रस्ताव के पक्ष में 141 और विपक्ष में 227 वोट पड़े।

वहीं प्रधानमंत्री ने एनसीटीसी पर कहा कि जल्द ही इस मुद्दे पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक  बुलाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NCTC, Trinamool, NCTC Amendment, Trinamool Congress, एनसीटीसी, तृणमूल, संशोधन प्रस्ताव, लोकसभा