विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2013

त्रिकोणीय शृंखला : त्रिनिदाद के मैचों के सारे टिकट बिके

पोर्ट ऑफ स्पेन: सेल्कॉन मोबाइल कप त्रिकोणीय शृंखला के अंतर्गत त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जाने वाले शेष सभी मैचों के सारे टिकट बिक चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डब्ल्यूआईसीबी के अधिकारियों ने बताया कि अब किसी भी मैच के लिए एक भी टिकट नहीं बचा है तथा मंगलवार दोपहर से ही टिकट खिड़कियां बंद हो गई हैं।

अब टिकट खरीदने आने वाले अनेक लोगों को खाली हाथ लौटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

त्रिकोणीय शृंखला में अब तक जमैका में भारत और श्रीलंका को हराने वाली वेस्टइंडीज शुक्रवार को 20,000 दर्शकों से भरे क्वींस पार्क मैदान पर भारत से भिड़ेगी।

शृंखला के प्रारंभिक चरण में श्रीलंका के खिलाफ रविवार को वेस्टइंडीज के चौथे और अंतिम मुकाबले में भी इतने ही दर्शकों के जुटने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि अगले गुरुवार, 11 जुलाई को होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए भी सारे टिकट बिक चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड, डब्ल्यूआईसीबी, सेल्कॉन मोबाइल कप, त्रिकोणीय शृंखला, त्रिनिदाद मैच, West Indies Board, WICB, Celkon Mobile Cup, Tri Series, Trininad Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com