
साक्षी तिवारी के पास पीएमओ से जवाब आया
मुंबई:
मुंबई में 9वीं क्लास की साक्षी तिवारी ने सुना था कि पीएम मोदी देश भर से आए लोगों की चिट्ठियों को 'मन की बात' में पढ़ते हैं. साक्षी ने सोचा क्यों न एक चिट्ठी वह भी पीएम को लिखे. अपने इस ख़त में साक्षी ने पीएम को लिखा कि नवी मुंबई में उसके स्कूल में खेल का मैदान नहीं है. उसने ओलिंपिक्स में भारत का नाम रोशन करने का अपना सपना भी साझा किया लेकिन ऐसा करने के लिए स्कूल में सुविधाओं की जो कमी है उसका भी ज़िक्र किया.
'देश के लिए जीतना चाहती हूं'
अच्छी बात यह रही कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने साक्षी को जवाब भी दिया और उसकी इच्छा भी पूरी की गई. उसके स्कूल के पास ही एक खेल का मैदान विद्यालय प्रशासन को आवंटित कर दिया गया है. इस प्रतिक्रिया से खुश साक्षी कहती हैं मुझे पीएमओ से तुरंत जवाब मिला. जिस तरह लड़कियां भारत की ओर से ओलिंपिक मेडल जीत रही हैं, मैं भी देश के लिए जीतना चाहती हूं.' शहर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सीआईडीसीओ) के प्रवक्ता मोहन निनावड़े ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि साक्षी के स्कूल के बच्चे अब उस मैदान में जल्द से जल्द खेल सकें.
'देश के लिए जीतना चाहती हूं'
अच्छी बात यह रही कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने साक्षी को जवाब भी दिया और उसकी इच्छा भी पूरी की गई. उसके स्कूल के पास ही एक खेल का मैदान विद्यालय प्रशासन को आवंटित कर दिया गया है. इस प्रतिक्रिया से खुश साक्षी कहती हैं मुझे पीएमओ से तुरंत जवाब मिला. जिस तरह लड़कियां भारत की ओर से ओलिंपिक मेडल जीत रही हैं, मैं भी देश के लिए जीतना चाहती हूं.' शहर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सीआईडीसीओ) के प्रवक्ता मोहन निनावड़े ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि साक्षी के स्कूल के बच्चे अब उस मैदान में जल्द से जल्द खेल सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओलिंपिक्स, रियो, पीएम मोदी, साक्षी तिवारी, मन की बात, महाराष्ट्र, Olympics, Rio, Sakshi Tiwari, Mann Ki Baat, Maharashtra