विज्ञापन

अहमदाबाद सीरियल ब्‍लास्‍ट: करीब पौने दो घंटे में हुए 21 धमाकों से दहल गया था शहर, खास बातें

अहमदाबाद के वर्ष 2008 के बहुचर्चित सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने शुक्रवार को सजा का ऐलान किया है. अहमदाबाद की अदालत ने मामले में 49 में से 38 आरोपियों को फांसी की सज़ा सुनाई है.

???????? ?????? ?????????: ???? ???? ?? ???? ??? ??? 21 ?????? ?? ??? ??? ?? ???, ??? ?????
प्रतीकात्‍मक फोटो

अहमदाबाद के वर्ष 2008 के बहुचर्चित सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने शुक्रवार को सजा का ऐलान किया है. अहमदाबाद की अदालत ने मामले में 49 में से 38 आरोपियों को फांसी की सज़ा सुनाई है. बता दें, 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 21 ठिकानों पर हुए बम धमाकों में 56 की मौत हुई थी और 250 से ज्‍यादा लोग जख्मी हुए थे. इन धमाकों की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन (IM) ने ली थी.

  1. अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को शाम 6:30 से रात करीब 8:15 बजे तक  20 अलग अलग स्‍थानों पर हुए 21 धमाकों ने शहर को दहला  दिया था.

  2. जिन स्‍थानों पर धमाके हुए थे, उनकमें हाटकेश्‍वर, खड़ि‍या, नरोदा, नरोल सर्कल, जवाहर चौक, गोविंद वाली, सिविल हास्पिटल, ठक्‍कर, बापा नगर, इसनपुर, एलजी अस्‍पताल, रायपुर चकला, सारंगपुर और सरखेज प्रमुख थे. 

  3. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, इन धमाकों में 56 की मौत हुई थी और 250 से ज्‍यादा लोग जख्मी हुए थे. 

  4. इस मामले में करीब छह हजार पन्‍नों के दस्‍तावेजी साक्ष्‍य पेश किए गए थे. 

  5. मामले में 1100 से ज्‍यादा गवाहों के बयान दर्ज हुए थे, सुनवाई के दौरान सात जज बदले गए थे. 

  6. -विशेष अदालत ने इस मामले में 8 फरवरी को फैसला सुनाया था, इसमें 28 आरोपियों को बरी कर दिया था और 49 अन्य को दोषी ठहराया. दोषी ठहराए गए आरोपियों को आज सजा सुनाई गई  


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com