विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2014

कानपुर के गांवों में बाघ के आने के निशान, इलाके में दहशत

कानपुर के गांवों में बाघ के आने के निशान, इलाके में दहशत
बाघ की फाइल तस्वीर
कानपुर:

नेशनल दुधवा पार्क से निकला बाघ कानपुर पहुंच गया। कानपुर  में गंगा नदी के किनारे ग्रामीण क्षेत्र में बाघ के होने की सूचना से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। कानपुर में गंगा नदी के कटरी क्षेत्र के नत्था पुरवा गाँव में उसके पंजे के निशान मिले हैं। वहीं, एक मवेशी के खाये जाने के अवशेष मिले हैं।

पुलिस ने भी उनको सुरक्षा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कॉम्बिंग शुरू कर दी है। गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम भी मौके पर आ चुकी है।  

बताया जा रहा है कि बाघ उन्नाव होते हुए कानपुर सीमा में पहुंचा है। बाघ अब गंगा बैराज क्षेत्र, नत्था पुरवा, रामपुर, मंगलपुर एरिया में आ चुका है। बाघ कल पहाड़ीपुरवा गांव में एक बछिया को खा गया। खाई गई बछिया के अवशेष और मौके से खून के निशान  मिले हैं। आस-पास बाघ के पंजे के निशान मिले हैं।

ज़िले के पुलिस अधिकारी सुनील इम्मैनुअल ने वन विभाग की टीम, वाइल्ड लाइफ और पुलिस को बाघ को पकड़ने के लिए लगाया है। लेकिन क्षेत्र में दहशत कि लोग घरों से समूह में ही निकल रहे हैं। अपने मवेशी भी सुरक्षित स्थानों में रख रहे हैं।

लोगों ने डंडे, कुल्हाड़ी और हथियार लेकर पहरा देना शुरू कर दिया है। बिजली कटौती के चलते ग्रामीण ज़्यादा परेशान हैं। लेकिन, अभी तक बाघ किसी को दिखाई नहीं दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेशनल दुधवा पार्क, कानपुर में बाघ, कानपुर में शेर, National Dudhwa Park, Tiger In Kanpur