प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के प्रतापनगर थाना इलाके में सोमवार रात पानी के टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार टैंक में पहले मकान मालिक उतरा था, उसे बेसुद हालत में देख उसे निकालने के लिए दो अन्य लोग टैंक मे गए. और उनकी भी इस घटना में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मुकेश माहेश्वरी (35) कल रात अपने घर में बने करीब आठ फुट गहरे पानी के टैंक की सफाई के लिए टैंक में उतरा था, कुछ समय बाद आवाज नहीं आने पर उसकी पत्नी ने टैंक में देखा तो वह बेहोश पडे़ थे, इस पर पत्नी की आवाज सुनकर दो पड़ोसी विनोद पाराशर (22) और श्याम टेलर (40) टैंक में उतरे लेकिन दोनों भी उसमे बेहोश हो गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के नवादा इलाके में एक क्रॉकरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग, 2 की मौत
उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पानी के टैंक के पास बने सीवर टैंक से संभवतया कोई जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीनों की मौत हो गर्ई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिये गए है. इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: दिल्ली के नवादा इलाके में एक क्रॉकरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग, 2 की मौत
उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पानी के टैंक के पास बने सीवर टैंक से संभवतया कोई जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीनों की मौत हो गर्ई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिये गए है. इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं