विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

बिहार के औरंगाबाद जिले में ट्रेन की चपेट में आए 3 मजदूरों की मौत

बिहार के औरंगाबाद जिले में ट्रेन की चपेट में आए 3 मजदूरों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
पटना: बिहार में औरंगाबाद जिले के जाखिम रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस के अनुसार, ये सभी मजदूर शुक्रवार तड़के पलामू एक्सप्रेस से जाखिम स्टेशन पर उतरे थे और अमरबिगहा गांव जा रहे थे. इसी दौरान मदार नदी पर बने रेल पुल के समीप सभी मजदूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना में तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गया-मुगलसराय रेलखंड पर स्थित जाखिम स्टेशन के समीप हुई इस घटना में घायल मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है. सभी मजदूर झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले हैं, जो यहां खेतों में काम करने आए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, ट्रेन की चपेट में आए मजदूर, औरंगाबाद, Bihar