विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2020

केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि, GoM कर रहा स्थिति की निगरानी

सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से केरल (Kerala) में तीन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की.

केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि, GoM कर रहा स्थिति की निगरानी
केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि की गई है (प्रतीकात्मक तस्वीर).
नई दिल्ली:

सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से केरल (Kerala) में तीन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की. सरकार की तरफ से कहा गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रियों का एक समूह (जीओएम) बनाया गया है जो पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते उत्पन्न स्थिति पर निगरानी रख रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने चीन (China) एवं कुछ अन्य देशों में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण और भारत सरकार द्वारा इस संबंध में उठाए गए कदमों के बारे एक बयान में उच्च सदन को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में अभी तक चीन से आए लोगों में, कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इन लोगों ने अतीत में चीन के वुहान क्षेत्र की यात्रा की थी. हर्षवर्धन ने कहा कि इन लोगों को पृथक कर दिया गया है तथा क्लीनिकल आधार पर इनकी हालत स्थिर बताई गई है. उन्होंने बताया कि सरकार ने उनके नेतृत्व में मंत्रियों का एक समूह बनाया है जो स्थिति पर निगरानी रख रहा है. इसमें विदेश मंत्री, नागर विमानन मंत्री, गृह राज्य मंत्री, जहाजरानी राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री को शामिल किया गया है.

कोरोना वायरस: दिल्ली से पुणे जा रहे विमान में चीनी पैसेंजर ने की उलटी, पुणे में अलग सेंटर में रखा गया

हर्षवर्द्धन ने कहा कि कैबिनेट सचिव विभिन्न विभागों और राज्य के मुख्य सचिवों के साथ स्थिति की नियमित समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्थिति की सतत समीक्षा कर रहा है और आए दिन राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग की जाती है. उन्होंने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस फैलने की आशंका को देखते हुए भारत सरकार ने 17 जनवरी को पहला यात्रा परामर्श जारी किया था. यात्रा परामर्शों की भी समीक्षा की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: