'जो फूट पैदा करते हैं, वे सच्चे नेता नहीं', ममता बनर्जी ने इशारों-इशारों में आखिर किस पर साधा निशाना

ममता बनर्जी ने कहा, 'हिन्दू धर्म हमें कभी फूट डालना नहीं सिखाता. यह हमें अन्य धर्मों से भी प्यार करना सिखाता है. मैं अपने धर्म से प्यार करूंगी और अन्य धर्म से भी.'

'जो फूट पैदा करते हैं, वे सच्चे नेता नहीं', ममता बनर्जी ने इशारों-इशारों में आखिर किस पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटोे)

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि एक आदर्श नेता को महात्मा गांधी या नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच फूट पैदा करने वाले देश के सच्चे नेता नहीं हो सकते हैं. कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बिनी किसी का नाम लेते हुए कहा, 'एक नेता को सामने से आकर नेतृत्व करना चाहिए और सच्चे नेता लोगों के बीच विभाजन पैदा नहीं करते हैं. देश के नेता को हरेक को साथ लेकर चलना चाहिए.' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कभी किसी खास समुदाय को नहीं चुना, बल्कि लोगों को चुना. ममता ने कहा, 'हिन्दू धर्म हमें कभी फूट डालना नहीं सिखाता. यह हमें अन्य धर्मों से भी प्यार करना सिखाता है. मैं अपने धर्म से प्यार करूंगी और अन्य धर्म से भी.'

यह भी पढे़ं : जीडीपी की वृद्धि पर ममता का केंद्र पर निशाना : केवल बातें, कोई कामकाज नहीं

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 31 प्रतिशत मुस्लिम हैं, 23.6 प्रतिशत अनुसूचित जाति (एससी) और 38 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) हैं.

VIDEO : दार्जिलिंग में हिंसा को लेकर केंद्र पर बरसीं ममता बनर्जी
ममता ने हैरानी जताते हुए कहा, 'तो दिल्ली मुझे राम के बारे में बात करने और रहीम के बारे में नहीं बात करने के कैसे निर्देश दे सकती है.' (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com