विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में मिली जीत उत्साहवर्धक : उपचुनाव जीत पर सचिन पायलट

फाइल फोटो

जयपुर:

विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की चार में से तीन विधान सभा सीटों पर पार्टी के पक्ष में आए परिणाम को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यह जीत हासिल की है।

पायलट ने कहा कि उपचुनाव परिणाम उत्साहवर्धक है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के संगठित होकर चुनाव लड़ने से यह परिणाम मिले हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों ने सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोल दी है। सरकार द्वारा चारों विधान सभा सीटों पर चुनाव की कमान विधायकों, सांसदों को सौपे जाने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के बावजूद मतदाताओं ने पार्टी में विश्वास व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि इन चुनाव नतीजों से सरकार तो नहीं बदल जाएगी, लेकिन सरकार के सुशासन के दावे खोखले साबित हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा उपचुनाव 2014, राजस्थान उपचुनाव, कांग्रेस की जीत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, By Polls 2014, Rajasthan By Polls 2014, Congress Victory, Congress Leader Sachin Pilot
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com