
प्रतीकात्मक फोटो.
गुड़गांव:
गुड़गांव के उप मंडलीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय में ‘करैत’ प्रजाति का ढाई फुट लम्बा एक सांप घुसने के बाद लोगों में दहशत फैल गई. सांप देखकर अधिकारी और आगंतुक इधर-उधर भागने लगे.
एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने कहा, ‘‘मैं कार्यालय में था जब मैंने बाहर चीखें और शोर सुना और लोग मेरे कार्यालय में भाग रहे थे. उनका सोचना था कि सांप उनके पीछे है. कुछ समय बाद सांप रेंगते हुए मेरे चैंबर में घुस गया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने स्टाफ से शांत रहने और उसे नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा.’’
VIDEO : स्टेशन पर अजगर
एसडीएम ने कहा कि इसके बाद वन्यजीव के अधिकारियों को बुलाया गया और वे सांप को ले गए.
(इनपुट भाषा से)
एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने कहा, ‘‘मैं कार्यालय में था जब मैंने बाहर चीखें और शोर सुना और लोग मेरे कार्यालय में भाग रहे थे. उनका सोचना था कि सांप उनके पीछे है. कुछ समय बाद सांप रेंगते हुए मेरे चैंबर में घुस गया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने स्टाफ से शांत रहने और उसे नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा.’’
VIDEO : स्टेशन पर अजगर
एसडीएम ने कहा कि इसके बाद वन्यजीव के अधिकारियों को बुलाया गया और वे सांप को ले गए.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं