विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

गुड़गांव के इस दफ्तर में अचानक घुस आया जहरीला सांप और फिर मच गई भगदड़

गुड़गांव में एसडीएम कार्यालय में ढाई फुट लम्बे करैत प्रजाति के सांप के घुसने पर दहशत फैल गई, वन्य जीव विभाग ने पकड़ा

गुड़गांव के इस दफ्तर में अचानक घुस आया जहरीला सांप और फिर मच गई भगदड़
प्रतीकात्मक फोटो.
गुड़गांव: गुड़गांव के उप मंडलीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय में ‘करैत’ प्रजाति का ढाई फुट लम्बा एक सांप घुसने के बाद लोगों में दहशत फैल गई. सांप देखकर अधिकारी और आगंतुक इधर-उधर भागने लगे.

एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने कहा, ‘‘मैं  कार्यालय में था जब मैंने बाहर चीखें और शोर सुना और लोग मेरे कार्यालय में भाग रहे थे. उनका सोचना था कि सांप उनके पीछे है. कुछ समय बाद सांप रेंगते हुए मेरे चैंबर में घुस गया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने स्टाफ से शांत रहने और उसे नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा.’’

VIDEO : स्टेशन पर अजगर

एसडीएम ने कहा कि इसके बाद वन्यजीव के अधिकारियों को बुलाया गया और वे सांप को ले गए.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: