विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2019

टॉलीवुड के फिल्म और टीवी के यह सितारे हुए बीजेपी में शामिल

पश्चिम बंगाल में टॉलीवुड के 13 कलाकारों को बीजेपी में शामिल कर लिया गया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और मुकुल रॉय ने दिलाई सदस्यता

पश्चिम बंगाल के फिल्म और टीवी कलाकारों ने गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली.

नई दिल्ली:

बीजेपी में फिल्मी सितारों के शामिल होने का सिलसिला आज और आगे बढ़ा. अब पश्चिम बंगाल के टॉलीवुड के कलाकार बीजेपी में शामिल हो गए. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.  

पश्चिम बंगाल में अपने साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ने की कड़ी में गुरुवार को नई दिल्ली में बीजेपी ने टॉलीवुड के 13 सितारों को पार्टी में शामिल कर लिया. इस दौरान बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय मौजूद रहे.

इस मौके पर दिलीप घोष ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर बीजेपी में शामिल होने वालों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी में शामिल होना लोगों के लिए 'जोखिम' बन गया है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की हस्तियों को पार्टी में शामिल करने के लिए राज्य से बाहर कार्यक्रम आयोजित किया है.

घोष ने 12 कलाकारों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि राज्य के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और विकास कार्यों से प्रेरित हैं. बीजेपी में शामिल होने वाले कलाकारों में पर्णो मोइत्रा, ऋषि कौशिक, कंचना मोइत्रा, रूपांजना मित्रा और विश्वजीत गांगुली शामिल हैं.

अरबपति हैं BJP सांसद हेमा मालिनी, 5 साल में उनकी सम्पत्ति में हुआ 34 करोड़ 46 लाख रुपये का इजाफा

VIDEO : कलाकारों में किसी के हिस्से में खुशी, किसी को मिली मायूसी

(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
'केंद्र सरकार उन्हें तुरंत हटाए...', तमिलनाडु एंथम में छूटा 'द्रविड़' तो राज्यपाल पर भड़के एमके स्टालिन
टॉलीवुड के फिल्म और टीवी के यह सितारे हुए बीजेपी में शामिल
SCO बैठक: पाकिस्तान में जयशंकर की धमाकेदार एंट्री! क्या सुधरेंगे भारत-पाक के रिश्ते, जानिए 10 बड़ी बातें
Next Article
SCO बैठक: पाकिस्तान में जयशंकर की धमाकेदार एंट्री! क्या सुधरेंगे भारत-पाक के रिश्ते, जानिए 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com