विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2020

'शान' के साथ इस अंदाज में राफेल जेट ने अंबाला एयरबेस पर की लैंडिंग, देखें VIDEO

27 सेकंड का यह वीडियो रनवे के एक शॉट के साथ शुरू होता है. बैकग्राउंड में राफेल जेट की 'गरजदार' आवाज सुनाई दे रही है.

राफेल जेट की पहली खेप बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंची

अंबाला:

मारक क्षमता से युक्‍त राफेल जेट विमान (Rafale fighter jets)का पहला बैच बुधवार को अंबाला में वायुसेना के एयरबेस पहुंच गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) द्वारा बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पांच राफेल जेट के पहले बैच को हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर लैंड करते हुए दिखाया गया है. ये राफेल जेट फ्रांस से लगभग 7,000 किमी की दूरी तय करने के बाद यहां पहुंचे हैं. 27 सेकंड का यह वीडियो रनवे के एक शॉट के साथ शुरू होता है. बैकग्राउंड में राफेल जेट की 'गरजदार' आवाज सुनाई दे रही है. कुछ सेकंड में ही राफेल फोकस में नजर आता है, किसी बड़े पंछी की तरह ये एयरबेस पर बेहद शानदार तरीके से लैंड करता है.

आ गया राफेल! अंबाला एयरबेस में उतरा पहला बैच

फ्रांस से भारत को मिले राफेल फाइटर जेट्स के पहले बैच ने सोमवार को भारत के लिए उड़ान भरी थी. अपनी खासियतों के चलते राफेल को दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फाइटर जेट में शुमार किया जा जाता है और भारतीय वायुसेना के साथ जुड़ने से हमारी मारक क्षमता में कई गुना इजाफा हो जाएगा .रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट करके पांचों राफेल जेट के अंबाला पहुंचने की जानकारी दी थी. राजनाथ ने राफेल के लिए Bird शब्‍द यूज करते हुए अपने शुरुआती ट्वीट में लिखा था- Bird अंबाला में सुरक्षित रूप से उतर गए हैं. भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंचना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है.ये मल्टीरोल विमान की क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे.

ये हैं राफेल जेट की खासियतें
राफेल जेटहवा से जमीन पर मार करने वाली और हवा से हवा में मार करने की मिसाइल जे जा सकता है. 
लगातार 10 घंटे उड़ सकता है.एक मिनिट में 60 हजार प्‍फुट की ऊंचाई पर जा सकता है.हवा में ईंधन भरा जा सकता है
2130 KM/घंटा की रफ्तार से उड़ने में सक्षम
3700 किमी तक मारक क्षमता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com