विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2018

ट्रेन में चूहे ने काट लिया था, मिले 25 हजार रुपये और इलाज का खर्च भी

उपभोक्ता शिकायत मंच ने चूहे के काटने से घायल हुए व्यक्ति को मुआवजा देने का आदेश दिया

ट्रेन में चूहे ने काट लिया था,  मिले 25 हजार रुपये और इलाज का खर्च भी
प्रतीकात्मक फोटो.
सलेम (तमिलनाडु): एक उपभोक्ता शिकायत मंच ने रेलवे को एक ट्रेन में चूहे के काटने से घायल व्यक्ति को 25 हजार रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया. रेलवे को चिकित्सा खर्च के रूप में दो हजार रुपये अलग से देने का निर्देश भी दिया गया.

जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष आर वी दीनदयालन और सदस्य एस राजालक्ष्मी ने यात्री वेंकटचलम को मानसिक प्रताड़ना के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया. उन्होंने रेलवे को चिकित्सा खर्च के रूप में दो हजार रुपये और अदालती खर्च के रूप में पांच हजार रुपये देने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : आंगनबाड़ी के खाने में मिले 4 मरे चूहे, मच गया हड़कंप

वेंकटचलम के अनुसार, आठ अगस्त 2014 को ट्रेन से चेन्नई जाते वक्त उन्हें चूहे ने काट लिया था.

VIDEO : चूहा मारने में भी भ्रष्टाचार

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com