विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2014

केजरीवाल सरकार का इस्तीफा बुरे सपने के खत्म होने की तरह : अरुण जेटली

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि जनलोकपाल के मामले पर अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा देने का निर्णय 'बुरे सपने' के खत्म होने जैसा है।

जेटली ने शनिवार को एक किताब के लोकार्पण समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, 'मैंने अपने जीवन में किसी भी राज्य में इस प्रकार की सरकर नहीं देखी जिसकी नीति और नीयत स्पष्ट नहीं है। मैंने ब्लॉग पर भी लिखा है कि यह सरकार एक बुरे सपने की तरह थी, जिसका जाना दिल्ली वालों के लिए अच्छा रहा।'

यह पूछे जाने पर कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने की पहल करेगी तो उन्होंने कहा, 'इस बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा। इस पर हमारे दिल्ली के नेतृत्व से बात करिए।'

इससे पहले जेटली ने वेबसाइट पर लिखा, 'बुरा सपना आखिरकार खत्म हो गया। दिल्ली की अब तक की सबसे खराब सरकार ने इस्तीफा दे दिया.. भगवान का शुक्र है कि दु:स्वप्न समाप्त हो गया।'

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि 'चतुर राजनीति और कोई प्रशासन नहीं' दिल्ली में आप सरकार का यही सिद्धांत नजर आता है। उन्होंने कहा कि पिछले 49 दिनों में दिल्ली में एक गैर परंगरागत सरकार रही।

उन्होंने कहा, 'यह एजेंडा और विचारधारा रहित सरकार थी। यह सरकार लोकलुभावनवाद पर आधारित और जनभावनाओं का फायदा उठाने वाली थी।' उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा दिल्ली विधानसभा में बड़ी पार्टी थी, आप को अपना बहुमत साबित करने के लिए 'शर्मनाक तरीके से' कांग्रेस का समर्थन हासिल करने से पहले कोई हिचकिचाहट नहीं हुई।

उन्होंने कहा, 'यह जनादेश के बिना एक सरकार थी। इसके पास केवल 28 सीटें थीं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा, अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल सरकार का इस्तीफा, बीजेपी, अरुण जेटली, बीजेपी नेता अरुण जेटली, Arvind Kejriwal, Kejriwal's Resignation, Arun Jaitley, BJP