सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस के तार धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) तक पहुंचते दिख रहे हैं. एक तरफ मुम्बई एनसीबी यूनिट ने धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad) से लंबी पूछताछ की, तो दूसरी तरफ एनसीबी की एसआईटी ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी सवाल जवाब किया. अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह एनसीबी एसआईटी दफ़्तर आईं और 4 घन्टे बाद चली भी गईं. लेकिन टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एसआईटी ने 7 घन्टे पूछताछ की. करिश्मा प्रकाश मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर हैं और दोनों का ड्रग्स से जुड़ा एक व्हाट्सअप चैट मिला है.
शनिवार को एजेंसी ने दीपिका पादुकोण को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, इसलिए करिश्मा से एनसीबी की पूछताछ अहम मानी जा रही है. करिश्मा से मिली जानकारी दीपिका पादुकोण की मुसीबत बढ़ा सकती है. दूसरी तरफ मुम्बई एनसीबी यूनिट की जांच की दिशा धर्मा प्रोडक्शन की तरफ बढ़ती दिख रही है. मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के मालिक हैं.
यह भी पढ़ें- ड्रग्स केस के सिलसिले में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण की मैनेजर से पूछताछ
एनसीबी ने कंपनी के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज के घर तलाशी ली और फिर उसे अपने साथ एऩसीबी दफ़्तर लेकर गई. क्षितिज का नाम पहले से गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर अंकुश अरनेजा के बयान में आया है और दोनों के घनिष्ठ संबंध हैं. अब एनसीबी ये जानने में लगी है कि कहीं क्षितिज भी रिया चक्रवर्ती और शॉविक की तरहं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और ड्रग्स कारोबारियों के बीच की कड़ी तो नहीं?
बॉलीवुड ड्रग्स सिंडिकेट की जांच में शनिवार का दिन बेहद अहम है. शनिवार को एक साथ तीन अभिनेत्रियों से पूछताछ होगी. जिनमें से दीपिका के ड्रग्स से जुड़ा चैट मिला है, तो वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम रिया चक्रवर्ती के बयान में आया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं