प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
भारत और चीन की सेना का संयुक्त अभ्यास "हाथों में हाथ" 12 से 23 अक्टूबर तक होगा। यह अभ्यास चीन के यूनान में कुनमिंग मिलेट्री स्टेशन में होगा। यह दोनों देशों की सेनाओं का पांचवा संयुक्त सैन्य अभ्यास होगा। 12 दिन तक चलने वाले इस अभ्यास में उग्रवाद से निपटने के तरीकों पर चर्चा कंपनी स्तर पर होगी। मानवीय सहायता और आपदा व राहत के मुद्दे पर ब्रिगेड स्तर पर चर्चा की जाएगी।
खुफिया सूचनाएं साझा की जाएंगी
अभ्यास से दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी सहयोग और भरोसे को मजबूती मिलेगी। हाल के सालों में दोनों देशों ने यह फैसला लिया है कि संयुक्त अभ्यास के स्तर को और ऊंचे स्तर तक ले जाया जाएगा। दोनों ओर से कमांडर और स्टॉफ ऑफिस मिलकर खुफिया सूचनाओं को न केवल साझा करेंगे बल्कि उसके आधार पर जमीन पर कार्रवाई करेंगे। अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के संगठन, हथियार, रणनीति को जानने और समझने की कोशिश करेंगे।
2007 में पहली बार हुआ था अभ्यास
चीन का भारत के साथ 2007 में पहली बार सैन्य अभ्यास हुआ था। भारतीय सेना तीसरी बार चीन में जाकर अभ्यास करेगी। हालांकि यह अभ्यास 2013 के बाद पहली बार हो रहा है क्योंकि अरुणाचल के लोगों के नत्थी वीजा देने को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद हुआ था जिससे साझा युद्धभ्यास नहीं हुआ।
वैसे पिछले महीने ही भारत और चीन की सेना के बीच लेह दौलत बेग ओल्डी के पास तनाव तब बढ़ गया था जब भारतीय सेना ने चीनी सेना द्वारा बनाए वॉच टावर को गिरा दिया था। दोनों देशों के बीच करीब चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा है।
खुफिया सूचनाएं साझा की जाएंगी
अभ्यास से दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी सहयोग और भरोसे को मजबूती मिलेगी। हाल के सालों में दोनों देशों ने यह फैसला लिया है कि संयुक्त अभ्यास के स्तर को और ऊंचे स्तर तक ले जाया जाएगा। दोनों ओर से कमांडर और स्टॉफ ऑफिस मिलकर खुफिया सूचनाओं को न केवल साझा करेंगे बल्कि उसके आधार पर जमीन पर कार्रवाई करेंगे। अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के संगठन, हथियार, रणनीति को जानने और समझने की कोशिश करेंगे।
2007 में पहली बार हुआ था अभ्यास
चीन का भारत के साथ 2007 में पहली बार सैन्य अभ्यास हुआ था। भारतीय सेना तीसरी बार चीन में जाकर अभ्यास करेगी। हालांकि यह अभ्यास 2013 के बाद पहली बार हो रहा है क्योंकि अरुणाचल के लोगों के नत्थी वीजा देने को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद हुआ था जिससे साझा युद्धभ्यास नहीं हुआ।
वैसे पिछले महीने ही भारत और चीन की सेना के बीच लेह दौलत बेग ओल्डी के पास तनाव तब बढ़ गया था जब भारतीय सेना ने चीनी सेना द्वारा बनाए वॉच टावर को गिरा दिया था। दोनों देशों के बीच करीब चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हाथों में हाथ, भारत-चीन संयुक्त अभ्यास, कुनमिंग मिलेट्री स्टेशन, पांचवा अभ्यास, India-china Joint Practice, Hathon Me Hath, Kunming Militry Station