फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर मचे विवाद (The Accidental Prime Minister Controversy) पर मचे घमासान के बीच अब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) का एक बयान सामने आया है. एचडी देवगौड़ा ने कहा कि वह भी ‘‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'' हैं. दरअसल, ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) पर मचे विवाद को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में पूर्व पीएम ने कहा कि, ‘असल में मैं नहीं जानता कि इसकी अनुमति क्यों दी गयी. मुझे लगता है कि यह दो या तीन महीने पहले शुरू हुआ'. देवगौड़ा ने कहा, ‘मैं नहीं जानता किसने इसकी इजाजत दी और क्यों? सच कहूं तो मैं इस तथाकथित ‘एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) के बारे में नहीं जानता, बल्कि मुझे लगता है कि मैं भी 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' हूं'. 1996 के आम चुनाव में सरकार बनाने के लिये किसी पार्टी के पास पर्याप्त सीटें नहीं थीं. गैर-कांग्रेसी और गैर भाजपाई क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन संयुक्त मोर्चा ने कांग्रेस के समर्थन से केंद्र में सरकार बनाने का फैसला किया और देवगौड़ा को सरकार का मुखिया चुना.
क्षेत्रीय पार्टियों एवं कांग्रेस के समर्थन से देवगौड़ा एक जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री रहे, लेकिन बाद में कांग्रेस ने समर्थन वापस ले लिया, जिससे देवगौड़ा को पद छोड़ना पड़ा था. आपको बता दें कि फिल्म (The Accidental Prime Minister) पर मचे विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि यह हथकंडे से अधिक कुछ भी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी फिल्मों के लिए सत्तारूढ़ भाजपा अपने पैसों का ‘दुरुपयोग' कर रही है. अहमद पटेल ने कहा, 'यह तिकड़मबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है. भाजपा के पास बहुत पैसा है. वह इस बात में व्यस्त है कि इसका दुरुपयोग कैसे किया जाए या इस तरह के हथकंडे के लिए कैसे प्रयोग किया जाए. (इनपुट- भाषा)
अनुपम खेर अपनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' भारत में नहीं, बल्कि इनके साथ यहां देखेंगे!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं